+91-7470 934 089

sun in 9th house (सूर्य नवम भाव में)

मेष लग्न की कुंडली के नवम भाव में स्थित सूर्य

sun in 9th house – नवम भाव में अपने मित्र गुरु की राशि पर स्थित सूर्य के प्रभाव से जातक शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा | ऐसे व्यक्ति उच्च कोटि की शिक्षा में भाग लेते हैं, और सफल भी होते हैं |

sun in 9th house1

ऐसे जातको की बुद्धि प्रखर होती है | इनके पास ज्ञान का भण्डार रहता है | ये केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि धर्म शास्त्रों के अच्छे जानकार भी होते हैं |

यह ईश्वर भक्त, यशस्वी, दयालु और दानी भी होते हैं | ऐसे व्यक्ति धर्म कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं | और ऐसे कार्यों में धन खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटते |

ऐसे व्यक्ति आपनी भाग्योन्नती अपनी शिक्षा के माध्यम से करते हैं | हाँलाकि ये भाग्यवान तो होते ही हैं साथ ही तीर्थासेवी और दानी भी होते हैं | उच्च शिक्षा होने के कारण भाग्य उन्नति के क्षेत्र में निरंतर सफलताएं मिलती रहती हैं |

सातवीं दृष्टि से अपने मित्र बुध की राशि वाले तृतीय भाव को देखने के कारण व्यक्ति बहुत ही पराक्रमी होते हैं | अपने पराक्रम से अपनी योग्यताओं में बृद्धि करते हैं | तथा शिखर पर पहुंचाते हैं |

तृतीय भाव से छोटे भाई-बहिन का विचार करते हैं | इसलिए जातक को छोटे भाई-बहिन तथा इनके तुल्य व्यक्तियों का पूर्ण सुख तथा सहयोग प्राप्त होगा | पंचम से तृतीय भाव लाभ का होता है इसलिए व्यक्ति को इनसे धन की भी प्राप्ति होगी |    

सूर्य की स्थिति बहुत ही अच्छी है | यदि अशुभ ग्रहों की दृष्टि नहीं हुई तो ऐसे जातक सभी के प्रिय तथा आसमान को छूने वाले होते हैं |

नवम भाव में स्थित सूर्य के उपाय – (sun in 9th house)

  • अनामिका अंगुली में तांवे का रिंग धारण करना चाहिए |
  • गर्मियों में गाय को पानी की व्यवस्था करना चाहिए |
  • मीठी पूरी बनाकर मंदिर में भोग लगाकर ब्राम्हणों को खिलाना चाहिए |
  • पीतल के एक छोटे बर्तन में चावल भरकर और उसमे एक गोमती चक्र दबाकर पीले कपडे में बांधकर पूजन स्थान में रखना चाहिए |
  • अपने बिस्तर के नीचे तांवे का टुकड़ा बगैरह रखना चाहिए |

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

2 thoughts on “sun in 9th house (सूर्य नवम भाव में)”

  1. dear guruji

    i am intreasted to learning the astrology my contact number is 8638000439

    ritesh khandelia
    guwahati
    assam

    1. Pandit Rajkumar Dubey
      Pandit Rajkumar Dubey

      बहुत ख़ुशी की बात है हम आपकी मदद अवश्य करेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top