+91-7470 934 089

बहुला चौथ (bahula chauth)

भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी (bahula chauth)

bahula chauth – भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ कहलाती है। इस व्रत को पुत्रवती स्त्रियाँ पुत्रों की रक्षा के लिये करतीं हैं। वस्तुतः यह गौ- पूजाका पर्व है। सत्यवचन की मर्यादा का पर्व है। माता की भांति अपना दूध पिलाकर गौ मनुष्य की रक्षा करती है उसी कृतज्ञता के भाव से इस व्रत को सभी को करना चाहिये। यह व्रत संतान का दाता तथा एश्वर्य को बढाने वला है।

bahula-chauth-1

ब्रत विधान :-

इस दिन गाय के दूध से बनी हुई कोई भी सामग्री नहीं खानी चाहिये और गाय के दूध पर उसके बछ्डे का अधिकार समझना चाहिये। इस दिन दिनभर व्रत करके संध्या के समय सवत्सा गौ की पूजा की जाती है। पुरवे (कुल्हड) पर पपडी आदि रखकर भोग लगाया जाता है और पूजनके बाद उसी का भोजन किया जाता है। पूजनके बाद निम्नलिखित श्लोक का पाठ किया जाता है।

याः पालयन्त्यनाथांश्र्च परपुत्रान स्वपुत्रवत्।

ता धन्यास्ताः कृतार्थाश्र्च तास्त्रियो लोकमातरः ॥

पूजन के बाद इस व्रत bahula chauth की कथा

द्वापर युग में जब भगवान श्रीहरि ने श्रीकृष्णरूप में अवतार लेकर व्रज में लीलायें कीं तो अनेक देवता भी अपने अपने अंशों से उनके गोप ग्वाल रूपी परिकर बने। गोशिरोमणि कामधेनु भी अपने अंश से उत्पन्न हो बहुला नाम से नंदबाबा की गोशाला में गाय बनकर उसकी शोभा बढाने लगीं। श्रीकृष्ण का उससे और उसका श्रीकृष्ण से सहज स्नेह था। बालकृष्ण को देखते ही बहुला के स्तनों से दुग्ध धारा फूट पडती और श्रीकृष्ण भी उसके मात्र भाव को देख उसके स्तनों में कमलपँखडियों सदृश अपने ओंठों को लगा अमृतसदृश पय का पान करते।

एक बार बहुला वन में हरी हरी घांस चर रही थी। श्री कृष्ण को लीला सूझी, उन्होंने माया से सिंह का रूप धारण कर लिया, भयभीत बहुला थर थर काँपने लगी। उसने दीन वाणीं में सिंह से कहा – हे वनराज मैंने अभी अपने बछडे को दूध नहीं पिलाया है, वह मेरी प्रतीक्षा कर रहा होगा। अतः मुझे जाने दो, मैं दूध पिलाकर तुम्हारे पास बापिस आ जाउँगी, तब मुझे खा लेना। सिंह ने कहा – मृत्यु पाश में फँसे जीव को छोड देने पर उसके पुनः वापस लौटकर आने का क्या विश्वास । निरूपाय हो बहुला ने जब सत्य और धर्म की शपथ ली, तब सिंह ने उसे छोड दिया।

वर लक्ष्मी व्रत विधि एवं कथा –

बहुला ने गोशाला में जाकर प्रतीक्षारत बचडेको दूध पिलाया और अपए सत्यधर्म की रक्षा के लिये सिंह के पास बापसलौट आयी। उसे देखकर भगवान श्रीकृष्ण प्रकट हो गये और बोले – बहुले यह तेरी परीक्षा थी, तू अपने सत्य धर्म पर दृढ रही, अतः इसके प्रभाव से घर घर तेरा पूजन होगा और तू गोमाता के नाम से पुकारी जायगी। बहुला अपने घर लौट आई और अपने वत्स के साथ आनंद से रहने लगी।

व्रत का उद्द्येश :-

इस व्रत का उद्द्येश यह है कि हमें सत्यप्रतिज्ञ होना चाहिये। उपर्युक्त कथा में सत्य की महिमा कही गयी है। इस व्रत का पालन करने वाले को सत्य धर्म का अवश्य पालन करना चाहिये। साथ ही अनाथकी रक्षा करने से सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। यह भी इस व्रतकथा की महनीय शिक्षा है।

बहुला चौथ क्या है और क्यों मनाया जाता है ?

इस बहुला चतुर्थी (चौथ) तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने गौ-पूजा के दिन के रूप में मान्यता प्रदान की है । अत: इस दिन श्रीकष्‍ण भगवान का और गौ माता का पूजन भी किया जाता है । यह व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है । इस चतुर्थी को आम बोलचाल की भाषा में बहुला चतुर्थी (बोल चौथ) के नाम से जाना जाता है ।

बहुला चौथ पूजा विधि (Bahula Chauth puja vidhi)

इस दिन पूरे दिन का व्रत होता है, जो शाम को पूजा के बाद खोला जाता है |

इस दिन मिट्टी से गाय एवं बछड़ा बनाया जाता है, कुछ लोग सोने एवं चांदी के बनवाकर उसकी पूजा करते है |

शाम को सूर्यास्त के पश्चात् इन गाय, बछड़े की पूजा की जाती है, साथ ही गणेश एवं कृष्ण जी की भी पूजा की जाती है |

कुछ लोग ज्वार एवं बाजरा से बनी वस्तु भोग में चढ़ाते और बाद में उसे ही प्रसाद स्वरुप ग्रहण करते है |

पूजा के बाद बहुला चौथ की कथा को शांति से सुनना चाहिए |

गुजरात में इस दिन खाना, खुले आसमान के नीचे तैयार किया जाता है, और वही बैठकर सब खाते है |

मध्यप्रदेश में इस दिन उड़द दाल से बनने वाले बड़ा का सेवन किया जाता है, वहां उस दिन उड़द दाल से बना भोग ही महिलाएं ग्रहण करती है |

इस दिन दूध और उससे बनी चीजें जैसे चाय, काफी, दही, मिठाइयाँ खाना बिलकुल माना होता है |

कहते है जो यह व्रत रखता है, उसे संकट से आजादी मिलती है, साथ ही उसे संतान की प्राप्ति होती है | इस व्रत से धन ऐश्वर्य मिलता है |

पूजा अर्चना के बाद, मिट्टी से बने गाय बछड़े के जोड़े को किसी नदी या तालाब में विसर्जन कर दिया जाता है |

पूजन के लिए सामग्री

Bahula Chauth Vrat को खोलने के लिए निम्‍नलिखित सामग्रीयों कि जरूरत होती है जो कि इस प्रकार है ।

चावन,

रौली-मौली,

एक लौटा शुद्ध जल,

फूल व धूब,

गेहूँ या जौ,

अगरबत्ती व दीपक,

गणेश जी कि मूर्ति,

चौथ माता क‍ि तस्‍वीर

बहुला चौथ का महत्त्व (Bahula Chauth Vrat Ka Mahatwa in Hindi)

बहुला चौथ मुख्य रूप से गुजरात राज्य में कृषक समुदाय द्वारा मनाया जाता है । बहुला चौथ का त्यौहार भगवान कृष्ण के अनुयायी मुख्य रूप से मनाते है | इस दिन गाय, बछड़े की पूजा की जाती है, और कृष्ण जी के जीवन में गायों का बहुत महत्व था, वे खुद एक गाय चराने वाले थे, जो गौ की माता की तरह पूजते थे

इन्हें भी देखें :-

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top