+91-7470 934 089

moon in 12th house-बारहवें भाव में चन्द्र का फल

बारहवें भाव में स्थित चंद्रमा का फल-

moon in 12th house
moon in 12th house

(moon in 12th house) – बारहवें भाव में अपने मित्र गुरु की राशि में स्थित चंद्रमा के प्रभाव से जातक, शुभ कार्यों में रूचि रखने वाले होते हैं | ऐसे व्यक्ति धार्मिक कार्यों में धन खर्च करने में भी पीछे नहीं रहते बल्कि बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं |  

ऐसे व्यक्ति अपने शान शौकत (श्रंगार) आदि पूरा करने के लिए पैसों की परवाह नहीं करते | ऐसे व्यक्तियों को अपनी प्रसंशा सुनने में बड़े आनंद की अनुभूति होती है | और जो इनकी प्रसंशा करते हैं वो इनके मित्र भी हो जाते हैं |  

ऐसे जातको बाहरी क्षेत्रो से लाभ अच्छा मिलता है | इनके बाहरी स्थानों से संबंध बहुत ही मधुर होते हैं | क्योंकि ऐसे व्यक्ति बहुत ही मिलनसार होते हैं |  

सातवीं दृष्टि से चंद्रमा अपने मित्र बुध की राशि वाले षष्ठभाव को देखने के कारण जातक शत्रु पक्ष पर शांति से विजय प्राप्त कर लेते हैं | तथा अपनी बुद्धिमत्ता से हर प्रकार के झगड़ों को निपटाने में सफल हुआ करते हैं |

ऐसी ग्रह स्थिति के व्यक्ति सुखी तथा संतुष्ट जीवन बिताने वाले होते हैं | एवं शत्रु पक्ष पर अपनी शालीनता से विजय पाने होते हैं |

बारहवें भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-(moon in 12th house)

  • धार्मिक आयोजनों में दूध या दूध से बने पकवानों का दान करना चाहिए |
  • साधू संतजनों को बिना दक्षिणा के न भेजें | अपनी सामर्थ अनुसार भोजनादि का दान अवश्य करना चाहिये |
  • एक सोने का आभूषण अवश्य धारण करना चाहिए | सामर्थ हो तो किसी कन्या के विवाह आदि शुभ कार्य में सोना दान करना चाहिए |
  • धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाते समय कुछ अनाज के दान घर से ले जाना चाहिए | वहां अनाज खरीदकर उसमे घर से लाया हुआ अनाज मिलाकर ही दान करना चाहिए |
  • निशुल्क शिक्षा देने वाले विद्ध्यालयों में दान देना चाहिए |
  • गरीब बच्चों की यथा शक्ति मदद करना चाहिए |

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top