आठ मुखी रुद्राक्ष-
8 mukhi rudraksha – आठ मुखवाला रुद्राक्ष अष्ट्मूर्ति भैरव का रुप माना जाता है उसको धारण करने से मनुष्य पूर्णायु होता है। और मृत्यु के पश्चात सूलधारी शंकर के समान हो जाता है।
जिन ब्यक्तियों को त्वचा का रूखापन, निम्न सोच, पागलों जैसा वर्ताव, पिशाच बाधा से पीड़ा, पितृदोष, या स्वन में मृत ब्यक्तियों का दिखना तथा किये कराये दोष आदि की समस्याओं से निपटने के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण से अवश्य लाभ होता है । राहु के लिए भी 8 mukhi rudraksha धरण कर सकते हैं | क्योंकि राहु के द्वारा उत्पन्न होने वाले दोष को शमन करने की की क्षमता इस रुद्राक्ष में समाहित है |
यदि आप रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहते तो आप राहु यन्त्र पहन सकते हैं | यन्त्र प्राप्त करने के लिए राहु यन्त्र पर किलिक करें |
आठ मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने का मंत्र –
ॐ हुं नमः ॥
रुद्राक्ष के फायदे – रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य को देखकर भूत, प्रेत, पिशाच,डाकिनी,शाकिनी तथा जो अन्य द्रोहकारी राक्षस होते हैं वे सब डरकर भाग जाते हैं। जो कृत्रिम अभिचार आदि होते हैं वे रुद्राक्ष धारण करने वाले के पास नहीं आते या जिनके ऊपर अभिचार कर्म किया गया हो वे रुद्राक्ष धारण करते ही अभिचार कर्मों से मुक्त हो जाते हैं।