चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे
4 mukhi rudraksha – चार मुखवाला रुद्राक्ष साक्षात ब्रम्हा का रुप है। वह दर्शन और स्पर्श से शीघ्र ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चारों पुरुषार्थों को देने वाला है।
जिन ब्यक्तियों को अस्थमा या स्वश्न सम्बंधी परेशानी होने पर, बदहजमी, (Indigestion), कान से सम्बंधित रोग, तुतलाना या रुक रुक के बोलने पर, याददाशत कमजोर होने पर तथा चर्म रोग से बचने के लिये चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिये।
चार मुखी रुद्राक्ष मिथुन राशि वालो को तथा कन्या राशि वालों को धारण करना चाहिये। क्योंकि बुध को बलवान करने के लिए 4 mukhi rudraksha रामवाण का काम करता है | यदि आप रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहते हैं तो आप बुध यन्त्र धारण कर सकते हैं | यन्त्र प्राप्त करने के लिए बुध यन्त्र पर किलिक करें |
चार मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने का मंत्र – ॐ ह्रीं नमः ॥
रुद्राक्ष के फायदे – रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य को देखकर भूत,प्रेत,पिशाच,डाकिनी,शाकिनी तथा जो अन्य द्रोहकारी राक्षस होते हैं वे सब डरकर भाग जाते हैं। जो कृत्रिम अभिचार आदि होते हैं वे रुद्राक्ष धारण करने वाले के पास नहीं आते या जिनके ऊपर अभिचार कर्म किया गया हो वे रुद्राक्ष धारण करते ही अभिचार कर्मों से मुक्त हो जाते हैं।