श्री बगलामुखी माता यंत्र
Baglamukhi yantra benefits – माता बगुलामुखी यंत्र की अनेक विशेषताएं मिलतीं हैं | वैसे यह देवी माता पार्वतीजी का ही एक रूप है, और दस महाविद्द्याओं में इनका आठवां स्थान माना जाता है | माता बगलामुखी की साधना थोड़ी कठिन है परन्तु व्यक्ति गुरु के मार्गदर्शन में करे तो कोई कठिनाई नहीं आती |
बगलामुखी के यंत्र दो प्रकार के होते हैं एक जिसको हम पूजाघर में रखकर पूजा करते हैं तथा दूसरा जिसे हम गले में धारण करते हैं | यंत्रों का निर्माण भोजपत्र पर किया जाता है | यंत्र निर्माण करने के बाद माता बगलामुखी के इस षट्त्रिंशत् (36) अक्षर के मन्त्र से विधिवत सिद्ध किया जाता है |
माता बगलामुखी के यंत्र को सिद्ध करने के पहले इस मन्त्र को सिद्ध किया जाता है | इसे सिद्ध करने का विधान बहुत बड़ा है | इसकी पूजन में सभी वस्तुएं पीली होनी चाहिए, यहाँ तक कि जिस कमरे में आप साधना करते हैं उसकी दीवारें भी पीली ही होनी चाहिए | साधक को पीले वस्त्र, पीला जनेऊ, पीला आसन, पीले फूल, पीला प्रसाद, यहाँ तक कि जो दिया-बत्ती लगती है वह भी पीली ही होनी चाहिए | मन्त्र सिद्ध कैसे करें इसके लिए अलग से लेख लिखेंगे |
बगलामुखी यंत्र के फायदे -Baglamukhi yantra benefits
यह यंत्र अनेक कार्यों को करने की क्षमता रखता है, परन्तु अलग-अलग काम्य प्रयोगों के लिए सिद्ध करने की विधि भी अलग होती है | जिस व्यक्ति को जिस कार्य के लिए यंत्र धारण करना हो उसी पद्धति से उसे सिद्ध करना चाहिए |
यंत्र के कम्य प्रयोग – यह baglamukhi locket वशीकरण, आकर्षण. स्तम्भन. उच्चाटन, रोग ठीक करने के लिए, सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए, सुखद यात्रा के लिए, कोट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त करने के लिए आदि अनेक कार्यों में सफ़लता देने की क्षमता रखने वाला यह baglamukhi kavach locket बहुत ही चत्मकारी है |
किसी भी प्रकार के कोट के मामले में इसका एक 21 दिन का प्रयोग होता है, यह प्रयोग रात्रिकाल में 11 बजे से सुबह 03 बजे तक किया जाता है | और 21 दिन में सवालाख (1,25,000) पूरा करना चाहिए | इसको बिना गुरु के मार्गदर्शन के अकेले नहीं करना चाहिए | प्रयोग के समय भय उतपन्न होने पर आपका अहित भी हो सकता है | यह केवल आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है | इस 21 दिन की प्रयोग से हर प्रकार के मामले में विजय प्राप्त होती है |
यंत्र मांगने की विधि – Baglamukhi yantra benefits
श्री बगलामुखी यंत्र प्राप्त करने के लिए आपको अपना कार्य अर्थात किस कार्य के लिए यंत्र धारण करना है, और जिस व्यक्ति को धारण करना है उनका नाम, पिता/पति का नाम, गोत्र, वर्त्तमान स्थान तथा अपना पोस्टल एड्रेश भेजें जिसके माध्यम से यंत्र आपके पास पहुँच सके | अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Whatsaap नंबर 7470934089 पर संपर्क कर सकते हैं |
यंत्र निर्माण विधि
इस यंत्र का निर्माण भोजपत्र पर हल्दी की कलम से हल्दी, गौलोचन एवं केशर की स्याही से किया जाता है, तथा काम्य प्रयोगों के अनुसार मन्त्र जप, हवन, तर्पण, मार्जन आदि से सिद्ध किया जाता है |
इन्हें भी देखें –
जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?
Reviews
There are no reviews yet.