2 mukhi rudraksha – दो मुख वाला रुद्राक्ष देवदेवेश्वर कहा गया है। वह सम्पूर्ण कामनाओं और फलों को देने वाला है। इसको धारण करने से भगवान भूतभावन शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है |
जिन ब्यक्तियों मनोबल (confidence level ) कमजोर है, अस्थिर चित्त रहता है, सर्दी जुखाम की सिकायत बनी रहती है, उक्त रक्तचाप (high blood pressure) की बीमारी से पीड़ित हैं, कफ़ से जुड़ी समस्यायें, मन के रोग, गले की समस्या आदि से परेशान ब्यक्तियों को दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिये।
दो मुखी रुद्राक्ष कर्क राशि वालों को धारण करना चाहिये। क्रोध शांत करने की तथा मन को शान्ति देने की अपार क्षमता इस 2 mukhi rudraksha में समाहित है | और आपको रुद्राक्ष धारण नहीं करना है तो आप चन्द्र यन्त्र पहन सकते हैं | यन्त्र प्राप्त करने के लिए चन्द्र यन्त्र पर किलिक करें |
दो मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने का मंत्र – ॐ नमः ॥
रुद्राक्ष के फायदे – रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य को देखकर भूत,प्रेत,पिशाच,डाकिनी,शाकिनी तथा जो अन्य द्रोहकारी राक्षस होते हैं वे सब डरकर भाग जाते हैं। जो कृत्रिम अभिचार आदि होते हैं वे रुद्राक्ष धारण करने वाले के पास नहीं आते या जिनके ऊपर अभिचार कर्म किया गया हो वे रुद्राक्ष धारणकरते ही अभिचार कर्मों से मुक्त हो जाते हैं।