5 mukhi rudraksha – पाँच मुख वाला रुद्राक्ष साक्षात कालाग्निस्वरुप है। वह सब कुछ करने में समर्थ है। सबको मुक्ति देने वाला तथा सम्पूर्ण मनोवांछित फल प्रदान करने वाला है। पंचमुखी रुद्राक्ष समस्त पापों को दूर कर देता है।
जिन ब्यक्तियों को लीवर (Lever) से सम्बंधित परेशानी, पीलिया, सूजन, बड़े फोड़े,हाथीरोग, मस्से (Wart), गाठें बनना, या कानों से सम्बंधित परेशानियाँ होने पर 5 mukhi rudraksha धारण करना चाहिये । उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान अवश्य होता है ।
पाँच मुखी रुद्राक्ष धनु तथा मीन राशि वालों को धारण करना चहिये । क्योंकि पांच मुखी रुद्राक्ष गुरु से होने वाली समस्याओं को समाधान करने की क्षमता रखता है | यदि आप रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहते हैं तो आप गुरु यन्त्र पहन सकते हैं | यन्त्र प्राप्त करने के लिए गुरु यन्त्र पर किलिक करें |
पाँच मुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने का मंत्र – ॐ ह्रीं नमः ॥
रुद्राक्ष के फायदे – रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य को देखकर भूत,प्रेत,पिशाच,डाकिनी,शाकिनी तथा जो अन्य द्रोहकारी राक्षस होते हैं वे सब डरकर भाग जाते हैं। जो कृत्रिम अभिचार आदि होते हैं वे रुद्राक्ष धारण करने वाले के पास नहीं आते या जिनके ऊपर अभिचार कर्म किया गया हो वे रुद्राक्ष धारण करते ही अभिचार कर्मों से मुक्त हो जाते हैं।