अंगारक दोष: जीवन पर क्या प्रभाव डालता है?
अंगारक दोष क्या होता है – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी कुण्डली में मंगल का राहु या केतु के साथ होना या दृष्टि सम्बन्ध स्थापित हो जाना angarak dosh का निर्माण करता है | यह योग बहुत ही हानिकारक होता है शांत व्यक्ति भी आक्रामक हो जाता है | राहू और केतु दुष्प्रभाव देने लगते हैं |
क्या हैं अंगारक दोष के प्रभाव – अंगारक योग में जन्म लेने वाले जातक का स्वभाव आक्रामक, हिंसक, नकारात्मक तथा झगडालू हो जाता है | ज्योतिष के अनुसार अंगारक योग वाले जातक अवैध कार्यों में लिप्त हो जाते हैं जिसके फलीभूत कारावास तक भोगते हैं तथा अपराधी बन जाते हैं | पति पत्नी में कलह होने लगती है | परिवार बालों से अच्छे सम्बन्ध नहीं रहते तथा परिवार बालों के व्योहार में भी अंतर आ जाता है | रिश्तेदारों से सम्बन्ध ख़राब हो जाते हैं |
Angarak dosh puja
अंगारक दोष पूजा के लाभ – इस पूजा के प्रभाव से ब्यक्ति में सकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है |
उसके रुके हुए काम बनाने लगते हैं |
शत्रुता रखने वाले भी मित्रवत व्यौहार करने लगते हैं |
व्यक्ति धीरे-धीरे धार्मिक प्रवृत्ति का होने लगता है |
तथा स्वयं सबसे मित्रवत व्यौहार करने लगता है |
व्यक्ति की कुण्डली भेजकर यह सुनिश्चित करलें कि व्यक्ति की कुण्डली में अंगारक दोष है या नहीं | सुनिश्चित हो जाने पर ही अंगारक दोष निवारण पूजा करवानी चाहिए |
आपके द्वारा प्राप्त जानकारी –
जिस व्यक्ति के नाम से अनुष्ठान होना हो उसका नाम, पिता/पति का नाम, गोत्र तथा स्थान | आप अपना पोस्टल एड्रेस निचे दिए Whatsapp नम्बर पर भेजें जिसके माध्यम से आपके पास यन्त्र भेजा जा सके |
कैसे कराएँ यह पूजन –
आप राजगुरु ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र में फोन 91 7470934089 कर या Whatsapp नम्बर 7470934089 पर संपर्क कर पूजन करवाने के लिए समय ले सकते हैं | यह पूजन शुभमुहूर्त देखकर ही आरम्भ की जाएगी | जिसके फलस्वरूप आपको पूरा लाभ प्राप्त हो सके |
Reviews
There are no reviews yet.