सिंह राशि यंत्र: जीवन बदलने वाली शक्ति
singh rashi yantra – सिंह राशि कुदरती कुंडली की पांचवीं राशि मानी जाती है | यह स्थिर राशि है | इस राशि से शक्ति, हुकूमत, रुबाब, ठोस विचार, अनुशासन, समझदारी आदि इसके प्रमुख गुण हैं | इस राशि वाले अच्छी सोच, शुद्ध विचार, राजा के समान गुण रखने वाले, ईश्वर पर श्रद्धा, न्याय पसंद, अच्छे साधक, अच्छी ध्यान धारणा, और तेजस्वी व्यक्तित्व आदि इस राशि की विशेषता है | सोच समझकर फैसले करना, निडरता, अच्छी प्रतिकार शक्ति और आत्मबल, रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा हर मुश्किल का सामना करना ये गुण भी पाए जाते हैं |
सिंह राशि और स्वास्थ (singh rashi yantra)
Leo zodiac and health – इस राशि का ह्रदय, रीढ़ की हड्डी, आत्मा पर सिंह राशि का अधिकार होता है | यह राशि दिल से सम्बंधित बीमारियाँ, रक्तचाप, कम रोग प्रतिकारक शक्ति के कारण होने वाली बीमारियाँ, गर्मी की बीमारियाँ, पीठ दर्द, शरीर की ताकत कम होने से थकान या कमजोरी, हाजमा बिगड़ना, श्वेत पेशियों की कमी, दृष्टि दोष, सर के अंदरुनी हिस्से में चोट आदि बीमारियाँ उतपन्न करती है |
सिंह राशि वालों के गुण
Properties of Leo zodiac people – इस राशि वाले जातक धन-धान्य से युक्त, लक्ष्मीवान, सर्व कला विशिष्ट, कभी-कभी कठोर हो जाना, अहंकारी किन्तु सत्यवादी, विदेश यात्रा प्रिय, संग्राम प्रिय और शत्रु विजयी होते हैं | ये व्यक्ति वन-पर्वत आदि भ्रमण के शौकीन, तीक्ष्ण स्वाभाव, दान करने में अग्रणी, पराक्रमी, स्थिर बुद्धि वाले, और बेवजह क्रोध करने वाले होते हैं | चूँकि ऐसे जातक अच्छे वक्ता, उदार प्रवृत्ति, बुद्धिमान, निष्कपट, माता से प्रेम करने वाले, वस्त्र तथा सुगंधादि में रूचि रखने वाले होते हैं | ये कला प्रेमी, गान और चित्र आदि कलाओं में प्रेम रखने वाले, सदा उच्च पड़ प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील, शरीर से पुष्ट, रूपवान, तथा विशाल और पीले नेत्रों वाले होते हैं |
सिंह राशि कवच का उपयोग क्यों करें ?
Why use the Leo zodiac yantra? – यदि आपको क्रोध जल्दी आ जाता है, गरीबी पीछा नहीं छोड़ रही है, बात रोग से पीड़ित हैं, सिर में दर्द रहता है और दांतों में किसी प्रकार के रोग होने पर | यदि गला एवं उदर (पेट) रोग से पीड़ित हैं, मानसिक व्यथा से चिंतित हैं, स्त्रियों से अनवन बनी रहती है, संतान सुख में कमी महसूस कर रहे हैं, घर में चोरी हो रही है, किसी काम में मन नहीं लगता, आँखों की समस्या से पीड़ित हैं, विशेषकर मंगलवार को काम अक्सर बिगड़ते हों |
माता जी का स्वास्थ ख़राब रहता हो, शिक्षा में सफलता नहीं मिल रही हो, धन संचय नहीं कर पा रहे हैं, शत्रुओं से परेशान हैं, यात्रा में कष्ट होता हो, मित्रों से अच्छी नहीं पटती खासकर महिला मित्रों से वेमतलब बहुत समय तक क्रोध बना रहता है तथा आत्मबल कमजोर पड़ रहा है | यादि आपको उपरोक्त समस्याओं में से कोई भी समस्या है तो आपको सिंह राशि कवच धारण करना चाहिए |
यह यंत्र किसे धारण करना चाहिए (singh rashi yantra)
Who should wear this yantra – यदि आपका जन्म सिंह राशि में हुआ है और ऊपर बताये गए गुण आपमें नहीं हैं अर्थात आपके ऊपर उपरोक्त बातें लागू नहीं होतीं तो निश्चित है कि आपको शुभ फल प्राप्त नहीं हो रहा है | इसलिये आपको उपरोक्त सुख प्राप्त नहीं हो रहे हैं | ऊपर बताये गए सभी सुख आपको प्राप्त हो इसलिये आप सभी सिंह राशि वालो के लिए भोजपत्र पर निर्मित यह सिंह राशि कवच धारण करना चाहिए |
सिंह राशि कवच कैसे बनाया जाता है
How to make Leo zodiac yantra – इस यंत्र का निर्माण शुभ मुहूर्त में धारण करने वाले जातक के नाम, गोत्र, स्थान आदि के उच्चारण के साथ शुभ होरा में, शुभ घडी में तैयार किया जाता है | इसमे उपयुक्त होने वाले द्रव्य ताँबे की कलम से गौलोचन, केशर तथा लाल चंदन की स्याही से भोजपत्र पर निर्माण किया जाता है । तत्पश्चात प्राण प्रातिष्ठा कर सिंह राशि कवच की विधिवत पूजन करने के बाद तांत्रिक मंत्र का जाप किया जाता है | उसके बाद हवन किया जाता है | हवनोपरांत यंत्र को ताबीज में वेष्टित किया जाता है |
यंत्र मंगाने की विधि –
जिस व्यक्ति के लिए यन्त्र धारण करना है, उस व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम तथा गोत्र एवं वर्त्तमान स्थान तथा अपना पोस्टल एड्रेश हमारे (7470 9 3408 9) Whatsapp नम्बर पर भेजें | यन्त्र निर्माण के बाद आपके दिए पते पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जायेगा |
यह यंत्र यदि आप धारण नहीं कर सकते हैं तो आप इसे अपने पर्स में या व्यापार स्थल में भी रख सकते हैं |
जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?
Reviews
There are no reviews yet.