meen lagna-मीन लग्न के जातकों का शारीरिक गठन –
meen lagna – मीन लग्न मैं जन्मलेने वाले ब्यक्तियों का शरीर सुन्दर और सुडौल होता है |
मीन लग्न के जातकों का स्वभाव –
ऐसे ब्यक्तियों को जल से बहुत प्रेम रहता है | कुछ तो अधिक जल पीते हैं | ऐसे ब्यक्ति विलास प्रिय, सुख शांतिमय और भोग बिलास मय जीवन ब्यतीत करना ही जीवन का सिद्धांत रहता है |
इस कारण वे आँख मूँद कर पानी की तरह रुपया खर्च करते हैं | ऐसे ब्यक्ति कुशल कवि और लेखक होते हैं, तथा इसमें उनको आनंद की राप्ती होती है |
आप समय की कीमत को जानने वाले सदा किसी न किसी काम में लगे हुए प्रतीत होंगें | आप बहुत सी बातों के जानने वाले और प्रायः सभी बातों की खबर रखने वाले होंगें |
आप कीर्ति संपन्न, दक्ष, अल्पहारी,चपल और धन समृद्धि युक्त होंगें | ऐसे ब्यक्तियों को बचपन एवं युवाबस्था में के प्रारम्भ में अनेक दुर्घटनाएं उपस्थित होतीं हैं परन्तु उनसे वे बच जाते हैं |
ऐसे ब्यक्तियों के धन की हानि शत्रु द्वारा और पारस्परिक राग द्धेष से होती है | ऐसे ब्यक्ति समय समय पर साहस से काम लेते हैं और कभी कभी डरपोंक भी हो जाते हैं |
अनिश्चित विचार और अदृढ़ संकल्प अथवा संकल्प विकल्प में पड़कर बहुत सा अच्छा समय हाँथ से निकल जाता है | इन्हें नाटक, संगीत, चित्र, नाच, तथा अन्य सुललित कलाओं में अभिरुचि और प्रेम होता है |
ऐसे ब्यक्ति मेधावी, बहुत ही उत्तम स्मरण शक्ति वाले और बहुत सी कन्याओं वाले तथा स्त्री से प्रेम रखने वाले होते हैं | आपके मित्र प्रसिद्ध तथा कीर्ति शैली ब्यक्ति होंगें |
कन्या जन्म के कुछ विशेष फल –
रूपवती, आज्ञाकारिणी, पति से प्रेम रखने वालीं, और पूजा पाठ में प्रेम रखने वालीं तथा पुत्र पौत्रादि वाली होती हैं | इनके नेत्र और बाल सुन्दर होते हैं |
सावधानी –
आप स्वास्थ के प्रति सावधान रहें छूत छात की बीमारी से बचें | पैरों में ठण्ड लगने से भी रोग की उत्पत्ति होगी ठण्ड से बचें नशीले पदार्थों का सेवन भूल कर भी न करें |
नोट – ध्यान रखें यह स्थूल फलादेश है | जब तक किसी व्यक्ति की कुण्डली का सम्पूर्ण निरिक्षण नहीं किया जाता तब तक सही फलादेश नहीं किया जा सकता | सटीक फलादेश जानने के लिए व्यक्ति की जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान सही होना आवश्यक है |
इन्हें भी देखें –
जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?
4 thoughts on “मीन लग्न (meen lagna)”
80% truth
Glad to know
Very good sir
Thanx