+91-7470 934 089

moon in 11th house-एकादश भाव में चन्द्र का फल

एकादश भाव में चन्द्रमा का फल-

moon in 11th house
moon in 11th house

(moon in 11th house) – ग्यारहवें भाव में अपने शत्रु शनि की राशि पर स्थित चंद्रमा के प्रभाव से जातक दृढसंकल्पित होते हैं अर्थात मजबूत इरादे के होते हैं | और अपने मनोबल के प्रभाव से अपनी आय के साधनों को बढ़ाता है | हाँलाकि ऐसे व्यक्तियों के पास धन मध्यम गति से आता है परन्तु जो भी आता है वह स्थाई रहता है |  

ऐसे जातक अपना जीवन सुख पूर्ण व्यतीत करते हैं | जबकि इन्हें आय के साधनों में कुछ कठिनाइयां आती रहती हैं | फिर भी इनका मनोबल इनका धैर्य नहीं टूटने देता |

सातवीं दृष्टि से चंद्रमा अपने मित्र की राशि वाले पंचम भाव को देखता है | अतः ऐसे जातक विद्वान और बुद्धिमान होते हैं | तथा ऐसे जातक संतान पक्ष से धनि होते हैं अर्थात इनकी संतान आज्ञाकारी और संस्कारवान होती है |  

इस प्रकार की ग्रह स्थिति वाले व्यक्ति विद्या, बुद्धि के द्वारा अपनी उन्नति करता है | और अपना जीवन सुखपूर्ण व्यतीत करते हैं |

एकादश भाव में चन्द्रमा के उपाय-(moon in 11th house)

  • ऐसे व्यक्तियों को भैरव मंदिर में प्रति शनिवार को दर्शन करने जाना चाहिए | श्रद्धा अनुसार दूध से बने पकवान भैरव बाबा को समर्पित कर बड़ी श्रद्धा के साथ दान करना चाहिए |
  • रविवार को सूर्य के रहते खोवा द्वारा निर्मित पकवानों को मछलियों को खिलाना चाहिए |
  • पोते-पोतियों का सुख प्राप्त करने के लिए महामृतुन्जय अनुष्ठान या मृतसंजीविनी मन्त्र का अनुष्ठान कराना चाहिए |
  • प्रथम आपको दूध नहीं पीना चाहिये और यदि दूध पीना ही हो तो पीतल के वर्तन का उपयोग करें |
  • ऐसे जातकों को शिवजी की पूजा अवश्य करनी चाहिए | विशेषकर शिवजी के समक्ष बैठकर ही रामायण का पाठ करना चाहिए |
  • हनुमान मंदिर में सीताराम का जाप आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा | तथा गुड चने का भोग लगाकर बालकों को बांटना चाहिए | 

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top