हल्दी की माला पहनने के अद्भुत फायदे
Haldi Mala Benefits – हल्दी कंद के रूप में पाई जाती है | सबसे पहले इसका उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता था | आज इसका उपयोग सौन्दर्य प्रसाधन, धार्मिक कार्यों में तथा तांत्रिक कार्यों में बहुतायत में किया जाता है | इसके परिणाम बड़े ही प्रभावी एवं सकारात्मक प्राप्त होते हैं | यह गुणों से भरी हुई है | हल्दी रसोई की शान है तो इसे धार्मिक कार्यों में भी प्रथम स्थान प्राप्त है |
धार्मिक रूप से इसे बहुत ही शुभ माना जाता है, तो तांत्रिक क्रियाओं में भी पीछे नहीं है | हल्दी का उपयोग दवाइयों के साथ सौंदर्य प्रसाधन में भी उपयोगी मानी जाती है | कर्मकांड और आयुर्वेद की तरह ज्योतिष में भी इसका बड़ा महत्व है, ज्योतिष के अनुसार हल्दी का संबंध शुभ ग्रह गुरु से है | ज्योतिष में हल्दी के ऐसे अनेक प्रयोग वर्णित हैं जिनके द्वारा दांपत्य सुख, उत्तम स्वास्थ्य, धन संपत्ति आदि अनेक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है | इसी हल्दी की गांठ से बनाई गई माला आप के अनेक कार्यों में सहायक सिद्ध होगी |
हल्दी की माला: आपके जीवन में चमत्कार लाए
जिन व्यक्तियों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है, गुरु नीच का है या गुरु अस्त है तो उन्हें हल्दी की माला धारण करना चाहिए तथा हल्दी माला से गुरु मंत्र जाप करना चाहिए |
ज्योतिष में गुरु को पति का कारक माना गया है, जिन कन्याओं की शादी में विलंब हो रहा है या विवाह में बाधाएं आ रही हैं अथवा उनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है तो ऐसे में कन्याओं को सिद्ध हल्दी की माला से गुरु के मंत्र का जाप करना चाहिए |
अक्सर देखने में आता है कि अधिकतर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और कुछ बच्चे पढ़ते हैं पर याद नहीं होता, ऐसे बच्चों को अभिमंत्रित 27 दाने की हल्दी माला प्रतिदिन भगवान गणेश जी को चढ़ाना चाहिए तथा || ॐ गं गणपतये नमः || मंत्र का जाप करना चाहिए | यदि बच्चे प्रतिदिन ना कर सके तो विशेषकर बुधवार को यह प्रयोग अवश्य करना चाहिए |
गुरु को धन का कारक माना जाता है | धन आता है पर रुकता नहीं है या धन का अभाव है, ऐसे में सिद्ध कुबेर यंत्र की पूजा करें तथा हल्दी की माला से || ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः || मंत्र का जाप करने से धन अभाव दूर होता है तथा लक्ष्मी का स्थिर वास होता है |
haldi mala benefits astrology
वैदिक ज्योतिष के अनुसार गुरु को संतान का कारक बताया गया है | यदि संतान का सुख नहीं मिल रहा है तो गुरु मंत्र का सिद्ध हल्दी माला से जप करने से संतान सुख प्राप्त होने लगेगा | यदि संतान नहीं है तो भोजपत्र पर निर्मित 3 गोपाल यंत्र लें, एक यंत्र पत्नी तथा एक यंत्र पति को धारण करने चाहिए तथा पूजित यंत्र को स्थान देकर हल्दी की माला से संतान गोपाल मंत्र || ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। का जाप करना चाहिए |
जिस परिवार में बुजुर्गों का स्वास्थ्य खराब रहता हो तथा बुजुर्गों को सम्मान प्राप्त ना होता हो, ऐसी स्थिति में गुरु के पूजित यंत्र के समक्ष हल्दी माला से गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए | पूजन के लिए यंत्र अलग होता है तथा धारण करने के लिए यंत्र अलग होता है, इसलिए यहां पूजित यंत्र बताया गया है |
haldi mala price
हल्दी माला आपको ऑनलाइन में अलग-अलग रेट में उपलब्ध हो जाएगी परन्तु माला असली एवं पुर्णतः प्राण प्रतिष्ठित होनी चाहिए | अन्यथा आपको किसी भी प्रकार के अनुष्ठान का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होगा |
नोट – हल्दी की माला नहाते समय उतार देना चाहिए क्योंकि माला बार-बार गीली होने से जल्दी खराब हो जाती है |
इन्हें भी देखें –
Reviews
There are no reviews yet.