कुम्भ राशि यंत्र
(kumbh rashi yantra) यह राशि कुदरती कुंडली की ग्यारहवीं राशि मानी जाति है | यह राशि स्थिर स्वभाव वाली तथा वायु तत्व की मानी जाती है | इस राशि वालों में ठोस सोच और नए अनुसन्धान के लिए कल्पना शक्ति पायी जाती है | मिथुन और तुला राशि भी वायु तत्व वाली है किन्तु मिथुन की कल्पना शक्ति साहित्य, गणित या साधारण वैज्ञानिक विषयों तक सीमित है और तुला की कल्पना शक्ति व्यापारी या कारोबारी सोच वाली है | कुम्भ की अनुसन्धान क्षमता या या कल्पना शक्ति असाधारण और नवीनतम अनुसन्धान से सम्बंधित है | उच्चतम बुद्धि, साफ़-साफ़ अपनी बात रखने वाले, दूसरों पर उपकार करने वाले, अपने बर्ताव तथा रहन-सहन पर पूरी तरह काबू रखने वाले, अच्छा आंकलन, सही राय देने वाले, रहस्यमय विज्ञान पसंद, और उसी से जुड़े अनुसन्धान इस राशि वालों की विशेषताएं हैं |
कुम्भ राशि और स्वास्थ
(Aquarius zodiac and Health) – इस राशि वालों को कान से सम्बंधित बीमारियाँ, हड्डी और त्वचा की बीमारियाँ, साथ ही सांस लेने में तकलीफ होती है | इनको लकवा, केंसर, दांतों के रोग, पायोरिया, वेवक्त बुढ़ापा, हमेशा तकलीफ देने वाली त्वचा की बीमारियाँ, रुखी त्वचा, हड्डियों की टी.बी., हड्डियों का कमजोर होना, केल्सियम की कमी, बाल झडना, जोड़ों में दर्द, सर्दी, जुकाम, सायनस आदि की बीमारियों का भय रहता है |
कुम्भ राशि वालों के गुण
(Qualities of Aquarius people) – इस राशि वाले जातक दयालु, दानी, मिष्ठान्न भोजी, धर्मकार्य में जल्दी करने वाले, प्रिय भाषी और विलक्षण बुद्धि के होते हैं | ये प्रसन्न चित्त रहने वाले, मित्रो के प्रिय, सुगंध प्रिय और सभा सोसायटी में परम रखने वाले होते हैं | ये शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले, मार्ग चलने में समर्थ किन्तु आलसी भी होते हैं | इनके धन का नाश पर स्त्री के कारण होता है क्योंकि ये कुछ कामी प्रवृत्ति के होते हैं | इनका मुख चौड़ा, पेट अपेक्षाकृत बड़ा, गर्दन लम्बी, नसें उभरी हुईं और बाल रूखे होते हैं |
कुम्भ राशि यन्त्र धारण क्यों करें ?
(Why should wear an Aquarius zodiac yantra?) – यदि आप कफ आदि रोंगों से परेशान हैं, पत्नी से मन मुटाव रहता है, संतान सुख में कमी महसूस कर रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही, राजनीति में सफ़लता के लिए या राजनीतिक परेशानी से निपटने के लिए, दांतों में समस्या हो, बाल झाड़ते हों, हड्डी और त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ होने पर, श्वांस की समस्या होने पर या सर्दी, जुकाम, सायनस आदि से परेशानी हो यदि उपरोक्त समस्याओं में से कोई भी समस्या हो तो आपको kumbh rashi yantra धारण करना चाहिए |
यह यंत्र किसे धारण करना चाहिए (kumbh rashi yantra)
(Who should wear this yantra) – यदि आपका जन्म कुम्भ राशि में हुआ है और ऊपर बताये गए गुण आपमें नहीं हैं अर्थात आपके ऊपर उपरोक्त बातें लागू नहीं होतीं तो निश्चित है कि आपको शुभ फल प्राप्त नहीं हो रहा है | इसलिये आपको उपरोक्त सुख प्राप्त नहीं हो रहे हैं | ऊपर बताये गए सभी सुख आपको प्राप्त हो इसलिये आप सभी कुम्भ राशि वालो के लिए भोजपत्र पर निर्मित यह कुम्भ राशि यन्त्र धारण करना चाहिए |
कुम्भ राशि कवच कैसे बनाया जाता है
(How to make Aquarius zodiac yantra) – इस यंत्र का निर्माण शुभ मुहूर्त में धारण करने वाले जातक के नाम, गोत्र, स्थान आदि के उच्चारण के साथ शुभ होरा में, शुभ घडी में तैयार किया जाता है | इसमे उपयुक्त होने वाले द्रव्य चंदन, गौलोचन, केशर, तथा कोयला की स्याही से लोहे की कलम से भोजपत्र पर निर्माण किया जाता है । तत्पश्चात प्राण प्रातिष्ठा कर कुम्भ राशि कवच की विधिवत पूजन करने के बाद तांत्रिक मंत्र का जाप किया जाता है | उसके बाद हवन किया जाता है | हवनोपरांत यंत्र को ताबीज में वेष्टित किया जाता है |
यंत्र मंगाने की विधि – जिस व्यक्ति के लिए यन्त्र धारण करना है, उस व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम तथा गोत्र एवं वर्त्तमान स्थान तथा अपना पोस्टल एड्रेश हमारे (7470 9 3408 9) Whatsapp नम्बर पर भेजें | यन्त्र निर्माण के बाद आपके दिए पते पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जायेगा |
यह यंत्र यदि आप धारण नहीं कर सकते हैं तो आप इसे अपने पर्स में या व्यापार स्थल में भी रख सकते हैं |
Reviews
There are no reviews yet.