श्रीशिव शक्ति बीसा यंत्र
Shiva shakti bisa yantra – अपने आप में एक परिपूर्ण यन्त्र माना जाता है | शिव और शक्ति की ब्रह्मांडीय ऊर्जा का समावेश इस यन्त्र में होता है | शिवजी को सदा ही त्रदेवों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि यह संहार करने वाले माने जाते हैं | केवल श्रष्टि का संहार नहीं भगवान भूतभावन मनुष्य के अन्दर छुपी हुई बुराइयों का भी संहार करते हैं | ब्रम्हा जी को निर्माता श्रीविष्णु जी को पालक और शिवजी को संहार का देवता हमारे शास्त्र बताते हैं |
शक्ति को संपूर्ण ब्रह्मांड के पीछे की रचनात्मक शक्ति माना जाता है और विभिन्न रूपों में इसकी पूजा की जाती है । यह हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करतीं हैं | क्योंकि बिना शक्ति के हमारा जीवन एक शव के समान है और जिसे हम शक्ति या ऊर्जा कहते हैं यह माता की ही देन होता है |
बीसा यंत्र को “यंत्रराज बीसा” भी कहते हैं इस यन्त्र में शिव और शक्ति दोनों की शक्ति समाहित होती है जिसके प्रभाव से यह यंत्र बहुत जी शक्तिशाली माना जाता है | इस यन्त्र का प्रभाव इसके नाम से ही प्रकट होता है कि यह कितना शक्तिशाली होगा |
श्रीशिव शक्ति बीसा यन्त्र के फायदे
जो व्यक्ति श्रीशिव शक्ति बीसा यंत्र धारण करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती | और कोई बहुत बड़ा संकट नहीं आता |
ऐसे व्यक्तियों को शत्रु परास्त नहीं कर पाते, वैसे तो इनसे कोई शत्रुता ही नहीं रखता और यदि कोई शत्रुता रखता है तो उसका स्वयं नुकसान होने लगता है और वह शत्रुता छोड़कर मित्रवत ब्योहर करने लगता है |
भगवान भोलेनाथ की कृपा से ऐसे व्यक्तियों के ऊपर किसी प्रकार के जादू-टोने का कोई असर नहीं होता और यह पूर्णरूप से सुरक्षित रहते हैं |
माँ आदि शक्ति की कृपा से घर में कभी धन का अभाव नहीं होता और घर में माताओं में आपसी प्रेम बना रहता है |
इस यन्त्र के प्रभाव से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं तथा स्त्रियों को अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है |
शिवशक्ति दोनों के प्रभाव से उस घर में अन्न, धन, सुख-समृद्धि, आरोग्यता, सामंजस्यता, पुत्र पौत्रादी का सर्व सुख प्राप्त होता है |
यंत्र मांगने की विधि – Shiva shakti bisa yantra
जिस व्यक्ति के लिए यन्त्र धारण करना है, उस व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम, गोत्र तथा वर्त्तमान स्थान हमारे Whatsapp नम्बर (7470 9 3408 9) पर भेजें | तथा अपना पोस्टल एड्रेश भेजे | यन्त्र निर्माण के बाद आपके दिए पते पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जायेगा |
यन्त्र का निर्माण भोजपत्र पर किया जाता है तत्पश्चात व्यक्ति के नाम से इसकी प्राण-प्रतिष्ठा करके शिवशक्ति मन्त्र का जाप किया जाता है | जाप के पश्चात् हवना आदि करके यन्त्र को ताबीज में भरकर आपको भेजा जाता है |
इन्हें भी देखें –
जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?
Reviews
There are no reviews yet.