Pandit Ji

tula lagna

तुला लग्न (tula lagna)

tula lagna-तुला लग्न के जातकों का शारीरिक गठन –

यदि आपका जन्म (tula lagna) तुला लग्न में हुआ है तो आपकी आकृति लम्बी मुख सुन्दर और लम्बाई लिए हुए ललित नेत्र के होंगें | आपके दाँत विरल होंगें तथा आप दुबले होंगें | परन्तु शुक्र के लग्न में रहने से शरीर स्थूल भी होता है |

\"tula

तुला लग्न के जातकों का स्वभाव –

विचार में आप अब्यवस्थित चित्त तथा अनिश्चित विचार वाले होंगें | आपका चरित्र अब्यवस्थित रहेगा |

आप अपरमितब्ययी अर्थात खर्चीले स्वाभाव के उदार प्रकृति स्वच्छ अंतष्करण वाले, मिलनसार सदा दूसरों की सहायता करने में तत्पर, मित्र बनाने में कुशल संगतिप्रिय चतुर धार्मिक और मेधावी होंगें |

सफाई से रहना और घर द्वार को साफ रखना आपका स्वाभाविक गुण होगा | आप न्याय प्रिय सत्यवादी शांत और प्रफुल्लित चित्त के होंगें |  आप प्रत्येक काम न्याय तथा दया के विचार से करने वाले होंगें |

यद्धपि आपकी क्रोधाग्नि जल्द प्रज्ज्वलित होगी परन्तु उसी शीघ्रता से शांत भी हो जाएगी | आपके मित्र और संरक्षक बहुत उच्च कक्षा के प्रतिष्ठित ब्यक्ति होंगें |

आप कभी वाणिज्य प्रिय और कभी कभी न्यायकर्ता तथा पंचायती इत्यादि के करने वाले होंगें | 

कन्या जन्म के कुछ विशेष फल

अहंकारी, क्रोधी, लालची और कृपण होगी |

सावधानी

कमर गुर्दा मूत्रस्थली प्रायः रोगाक्रांत होने का डर रहेगा | इन सब स्थानों को शीत से बचाना बहुत ही उचित होगा | शुद्ध जल का ब्यौहार और स्वच्छ वायु आपके लिए विशेष रूप से उपयोगी है |

नोट – ध्यान रखें यह स्थूल फलादेश है | जब तक किसी व्यक्ति की कुण्डली का सम्पूर्ण निरिक्षण नहीं किया जाता तब तक सही फलादेश नहीं किया जा सकता | सटीक फलादेश जानने के लिए व्यक्ति की जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान सही होना आवश्यक है |

मेष लग्न   वृषभ लग्न       मिथुन लग्न      कर्क लग्न  

सिंह लग्न    कन्या लग्न    वृश्चिक लग्न  

धनु लग्न      मकर लग्न     कुंभ लग्न       मीन लग्न

इन्हें भी देखें :-

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

रोग के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष

कैसे प्राप्त करें ग्रहों की गोचर रिपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top