+91-7470 934 089

moon in 7th house, सप्तम भाव में चंद्रमा का फल

सातवें भाव में चंद्रमा का फल -moon in 7th house

moon in 7th house-सातवें भाव में अपने सामान्य शुक्र की राशि पर स्थित चंद्रमा के प्रभाव से जातक स्त्री सुख एवं भोग विलास की प्राप्ति करने वाले होते हैं | ऐसे जातकों को उपरोक्त सुख सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जातीं हैं |

moon-in-7th-house-1

ऐसे व्यक्ति आकर्षक अर्थात देखने में सुंदर होते हैं | इनके चहरे पर एक अजीब सा तेज होता है, या यों कहें की इनके चहरे में आकर्षण शक्ति होती है | जिससे कोई भी व्यक्ति इनसे आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकता |

चतुर्थ भाव से भूमि, वाहन और माता जी के सुख का विचार किया जाता है | इसलिए ऐसे व्यक्तियों को भूमि, वाहन और माता जी यथेष्ठ सुख प्राप्त होता है | और अनेक प्रकार के सुखों का उपभोग करते हैं |

सप्तम भाव से दैनिक व्यवसाय का भी विचार करते हैं | ऐसे जातको को व्यापार में अच्छी सफलता जल्द ही प्राप्त हो जाती हैं | ऐसे व्यक्ति मित्र बनाने में बड़े ही कुशल होते हैं |  

सातवीं दृष्टि से अपने मित्र मंगल की राशि वाले पहले भाव को देखने के कारण जातक शारीरिक सौंदर्य का धनी होता है | मनोरंजन प्रिय होने के कारण इनको  सम्मान की प्राप्ति भी होती है |

कुल मिलाकर ऐसी ग्रह स्थिति वाले जातक सुंदर, बिलासी, यशस्वी तथा व्यवसाय एवं सुख के क्षेत्र में सफलता पाने वाले होते हैं | परन्तु यदि सप्तमेश शुक्र या सप्तम भाव पर ग्रहों की कुदृष्टि हुई तो फल में न्यूनता आ जायेगी |

सातवें भाव में चन्द्रमा के उपाय –  moon in 7th house

  • ऐसे व्यक्तियों को माताजी के सुख सुविधा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए | आपके किसी भी कार्य से माता को कष्ट नहीं होना चाहिए |
  • आपके विवाह संस्कार के लिए 24 वां वर्ष उचित नहीं है |
  • कोशिस करें कि दूध तथा पानी का व्यवसाय न करें |
  • लड़की शादी में आपने मायके से अपने बराबर बजन के चावल लायें | या अपने वजन के चावल किसी ब्रम्हाण को दान करें |

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top