संतान प्राप्ति की कामना पूरी करें संतान गोपाल यंत्र से
Santan Gopal Yantra – यथा नाम तथा गुण, इस यंत्र की महिमा इसके नाम में ही छुपी है | यह यंत्र मृतवत्सा दोष में भी काम करता है | जिन दम्पतियों को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हैं उनको इस यंत्र का उपयोग अवश्य करना चाहिए |
यह यंत्र भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का प्रसाद है | भगवान श्रीकृष्ण बचपन में गाय चराने जाते थे तब से उनका नाम गोपाल पड़ा गोपाल अर्थात गोउ का पालन करने वाले | ग्वालवालों के साथ रहना गोपियों से ठिठोली करना अर्थात चंचल स्वाभाव के कन्हैया को सभी अपने पुत्र की भांति प्रेम करते थे | इसी कारण आज भी सभी उस नटखट बाल गोपाल जैसा ही पुत्र प्राप्त करना चाहते हैं | इस यंत्र में भगवान की कृपा समाहित है जो भी दम्पति इस यंत्र को धारण करते हैं और इस (Santan gopal yantra ) यंत्र की पूजा करते हैं उन्हें संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है |
इस यंत्र के प्रभाव से जो संतान उत्पन्न होती है वह आज्ञाकारी, सुन्दर, संस्कारवान और दीर्घायु होती है | इस यंत्र का निर्माण भोजपत्र पर किया जाता है और संतान गोपाल मन्त्र का जप करके उसकी प्राण-प्रातिष्ठ कर के धारण किया जाता है | जब यंत्र व्यक्ति के नाम से प्राण-प्रतिष्ठित होता है तो उसके ख़राब होने का डर नहीं रहता और व्यक्ति उसे किसी भी स्थिति में धारण किये रह सकता है |
संतान गोपाल यंत्र का उपयोग
यह यंत्र पति-पत्नी दोनों को धारण करना चाहिए | तथा एक यंत्र को पूजन घर में रखकर उसकी पूजन करनी चाहिए | तथा संतान गोपाल मन्त्र का नियमित जाप करना चाहिए | वैसे इस मन्त्र का सम्पूर्ण अनुष्ठान सवालाख (1,25,000) मन्त्र जपने से होता है किन्तु सम्पूर्ण अनुष्ठान करना एक नियमित अवधि में गृहस्थ व्यक्ति के लिए थोडा कठिन होता है इसलिए इसका अनुष्ठान किसी जानकर ब्राम्हण से करवाना चाहिए जो तंत्र-मन्त्र का जानकार होना चाहिए |
संतान गोपाल यंत्र प्राप्त करने के लिए पति-पत्नी का नाम, पति के पिताजी का नाम, पति का गोत्र तथा वर्त्तमान स्थान हमारे Whatsapp नम्बर 7470934089 पर भेजें और अपना पोस्टल एड्रेश भी भेजें जिस पते पर हम वह यंत्र आपके यहाँ भेज सकें |
नोट – इसमे तीन यंत्र होते हैं दो यंत्र धारण करने वाले तथा एक यंत्र जिसको अपने पूजाघर में रखकर उसकी पूजा करेंगे |
श्री संतान गोपाल मन्त्र – ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः । इस मन्त्र को तुलसी की माला से जपना चाहिए | जब तक आप संतान गोपाल यन्त्र को धारण करते हैं और मन्त्र का जाप करते हैं तब तक आपको मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए |
Benefits of Santan Gopal Yantra
यह यंत्र गर्भधारण कराता है तथा गर्भपात होने का डर नहीं रहता और गर्भ में पल रहे शिशु को स्वस्थ रखता है |
सुरक्षित और सहज प्रसव के लिए भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए इस यंत्र को धारण करना चाहिए |
इस यंत्र का उपयोग शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चों के उचित विकास के लिए और दैवीय कृपा के लिए किया जाता है |
यह यंत्र बच्चों को नकारात्मक ऊर्जाओं और प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करने वाला भी माना जाता है |
इन्हें भी देखें –
जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?
Reviews
There are no reviews yet.