+91-7470 934 089

sun in 8th house (आठवें भाव में सूर्य)

मेष लग्न की कुंडली के अष्टम भाव में स्थित सूर्य

sun in 8th house – आठवें भाव में मित्र मंगल की राशि पर स्थित सूर्य के प्रभाव से जातक को लम्बी आयु की प्राप्ति होगी | ऐसे व्यक्ति यदि पुरातत्व विभाग में नौकरी करते है तो बहुत ही सफल रहते हैं |

sun in 8th house1

मंगल का पृथ्वी तत्व का होने के कारण ऐसे जातकों को भूमि में गडा धन प्राप्त होता है | परन्तु आठवां भाव कष्ट का भवन होने के कारण बड़े ही कष्ट के बाद प्राप्त होता है |

सप्तम भाव का धन भाव होने के कारण व्यक्ति को पत्नी से ( स्त्री है तो पति से) धन लाभ होता है | किन्तु ऐसा धन ज्यादा दिनों तक ठहरता नहीं है | ऐसे जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है |

सूर्य का पंचमेश होने के कारण संतान उतपत्ति में कष्टों का अनुभव होगा | कभी-कभी अनुभव में आया है कि ऐसे जातकों की संतान बहुत ही कष्ट देने वाली होती है |

सातवीं दृष्टि से शत्रु के द्वितीय भाव को देखने के कारण धन संचय करने में बड़ी कठिनाई आती है | पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होता है | यहाँ तक की मामला कोट कचहरी तक पहुंचता है |

कुटुम्ब विषयक असंतोष बना रहता है | पत्नी को लेकर कुटुम्ब के व्यक्तियों से अनबन होती रहेगी | जिसके प्रभाव से आपके दाम्पत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति रहेगी |

कुल मिलाकर अष्टम भाव में सूर्य की उपस्थिति व्यक्ति को जीवन भर संघर्ष करने के लिए विवश कर देता है | परन्तु ऐसे जातकों का भाग्य साथ नहीं छोड़ता |

अष्टम भाव में स्थित सूर्य के उपाय – (sun in 8th house)

  • भवन का निर्माण वास्तु के अनुसार होना आवश्यक है |
  • किसी भी शुक्लपक्ष के रविवार से गुड डालकर मीठी पुडी (इन्हें पुआ भी कहते हैं) बनाकर सूर्यदेव को भोग लगाकर बालको को बाँटें |
  • बड़े बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा करें | और कोई कार्य आरम्भ करने से पहले बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें |
  • रविवार को ब्राम्हण को मीठा भोजन कराकर दक्षिणा देखर विदा करें |

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

Pandit Rajkumar Dubey

Pandit Rajkumar Dubey

1 thought on “sun in 8th house (आठवें भाव में सूर्य)”

  1. bittu jani
    28/05/1991
    16:06
    ahmedabad
    gujarat
    can i wear ruby for my career and goverment job?
    now last 8 year i am unemployee

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0
    0
    Your Cart
    Your cart is emptyReturn to Shop
    Scroll to Top