Pandit Ji

sun in 9th house

sun in 9th house (सूर्य नवम भाव में)

मेष लग्न की कुंडली के नवम भाव में स्थित सूर्य

sun in 9th house – नवम भाव में अपने मित्र गुरु की राशि पर स्थित सूर्य के प्रभाव से जातक शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा | ऐसे व्यक्ति उच्च कोटि की शिक्षा में भाग लेते हैं, और सफल भी होते हैं |

\"sun

ऐसे जातको की बुद्धि प्रखर होती है | इनके पास ज्ञान का भण्डार रहता है | ये केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि धर्म शास्त्रों के अच्छे जानकार भी होते हैं |

यह ईश्वर भक्त, यशस्वी, दयालु और दानी भी होते हैं | ऐसे व्यक्ति धर्म कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं | और ऐसे कार्यों में धन खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटते |

ऐसे व्यक्ति आपनी भाग्योन्नती अपनी शिक्षा के माध्यम से करते हैं | हाँलाकि ये भाग्यवान तो होते ही हैं साथ ही तीर्थासेवी और दानी भी होते हैं | उच्च शिक्षा होने के कारण भाग्य उन्नति के क्षेत्र में निरंतर सफलताएं मिलती रहती हैं |

सातवीं दृष्टि से अपने मित्र बुध की राशि वाले तृतीय भाव को देखने के कारण व्यक्ति बहुत ही पराक्रमी होते हैं | अपने पराक्रम से अपनी योग्यताओं में बृद्धि करते हैं | तथा शिखर पर पहुंचाते हैं |

तृतीय भाव से छोटे भाई-बहिन का विचार करते हैं | इसलिए जातक को छोटे भाई-बहिन तथा इनके तुल्य व्यक्तियों का पूर्ण सुख तथा सहयोग प्राप्त होगा | पंचम से तृतीय भाव लाभ का होता है इसलिए व्यक्ति को इनसे धन की भी प्राप्ति होगी |    

सूर्य की स्थिति बहुत ही अच्छी है | यदि अशुभ ग्रहों की दृष्टि नहीं हुई तो ऐसे जातक सभी के प्रिय तथा आसमान को छूने वाले होते हैं |

नवम भाव में स्थित सूर्य के उपाय – (sun in 9th house)

  • अनामिका अंगुली में तांवे का रिंग धारण करना चाहिए |
  • गर्मियों में गाय को पानी की व्यवस्था करना चाहिए |
  • मीठी पूरी बनाकर मंदिर में भोग लगाकर ब्राम्हणों को खिलाना चाहिए |
  • पीतल के एक छोटे बर्तन में चावल भरकर और उसमे एक गोमती चक्र दबाकर पीले कपडे में बांधकर पूजन स्थान में रखना चाहिए |
  • अपने बिस्तर के नीचे तांवे का टुकड़ा बगैरह रखना चाहिए |

इन्हें भी देखें –

जानिए आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ?

जानें कैसे कराएँ ऑनलाइन पूजा ?

श्री मद्भागवत महापूर्ण मूल पाठ से लाभ

2 thoughts on “sun in 9th house (सूर्य नवम भाव में)”

  1. dear guruji

    i am intreasted to learning the astrology my contact number is 8638000439

    ritesh khandelia
    guwahati
    assam

    1. Pandit Rajkumar Dubey

      बहुत ख़ुशी की बात है हम आपकी मदद अवश्य करेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top