दीपावली में करें यह परीक्षित प्रयोग
Diwali offers – दीवाली आफर में आपको लक्ष्मी वृद्धि के लिए अजमाया हुआ विशेष प्रयोग प्राप्त होगा | इस प्रयोग में उपयुक्त सभी सामग्री पूर्णतः अभिमंत्रित और प्राणप्रतिष्ठित होगी | इस प्रयोग में आपको एक कमलगट्टा की माला, एक भोजपत्र पर निर्मित ताबीज में बेष्ठित यंत्र नौं धनकारक कौडियाँ तथा एक मन्त्र प्राप्त होगा |
इस प्रयोग की विधि इस प्रकार है-
दीपावली को जब आप लक्ष्मी पूजन करते हैं, उसी समय एक लकड़ी के पाटे पर एक पीला रेशमी वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर धन कारक कौड़ियाँ तथा यंत्र की स्थापना करें | यंत्र की स्थापना के बाद जिस प्रकार से आप लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं | उस पूजन में उस सामग्री को भी सम्मिलित करें | तत्पश्चात प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित कमलगट्टे की माला से दिए हुए मंत्र का जाप करें | एक माला का जाप प्रतिदिन करना है |
यह प्रक्रिया एकादशी तक चलेगी या तो एकादशी की रात्रि को या द्वादशी के प्रातः खीर, शहद, घी तथा कुछ कमलगट्टे मिलाकर इसी मंत्र से अंत में स्वाहा का उच्चारण करते हुए हवन करें | हवन भी 108 बार करना है | इसके बाद कौड़ियों को उसी वस्त्र में बांधकर धन रखने के स्थान पर रखें, तथा उस यंत्र को व्यक्ति को धारण करना चाहिए या अपने पर्स में सदैव अपने पास रखना चाहिए | इस प्रयोग की कृपा से आपके धन का भंडार सदा भरा रहेगा |
जानिये आपको कौनसा यंत्र धारण करना चाहिए ? (Diwali offers)
हमारे तंत्र ग्रंथों में कौड़ियाँ को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है | इन कौड़ियों की विधिवत पूजन कर तथा मंत्र से अभिमंत्रित कर धन स्थान पर रखने से माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है | कमल गट्टा की माला का भी विशेष महत्व हमारे तंत्र शास्त्रों में दिया गया है | कमल के फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है इसीलिए कमलगट्टे की माला से माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप किया जाता है |
पिछले वर्ष दीपावली 2019 में इस प्रयोग का परीक्षण किया गया था | इस प्रयोग को जितने लोगों को दिया गया था सभी ने इस प्रयोग की सराहना की | इस प्रयोग से सभी लोगों के लगभग सारे काम बनने लगे | यह प्रयोग व्यापार वृद्धि, धनवृद्धि, सुख-शांति प्रायः सभी सुख सुविधाओं को देने वाला है | इस प्रयोग से काफी सकारात्मक जवाब प्राप्त हुए हैं |
यदि आप भी इस प्रयोग से लाभान्वित होना चाहते हैं तो हमारे WhatsAap नंबर 7470934089 पर तुरन्त संपर्क करें |
यंत्र निर्माण –
यंत्र निर्माण में जिस व्यक्ति को यंत्र धारण करना है उस व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम, गोत्र तथा वर्त्तमान स्थान अवश्य भेजें | साथ ही अपना पोस्टल एड्रेस भेजें जिसके माध्यम से सामग्री आप तक पहुंचाई जा सके |
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2021
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त – 04 नवम्बर 2021 गुरुवार को 06:05 पी. एम. से प्रारंभ होगा जो 08:02 पी. एम. तक रहेगा | मुहूर्त की कुल अवधि 1 घंटा 57 मिनिट की रहेगी |
दीपावली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं | पंडित राजकुमार दुबे
धन्यवाद जी
Thanks